अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक नई वीडियो पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस वीडियो में रानी बॉलीवुड फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के मशहूर गाने 'आप की कशिश' पर लिपसिंक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में रानी के एक्सप्रेशन्स, स्टाइल और उनका मस्ती भरा अंदाज देखते ही बन रहा है। वहीं, वीडियो में एक्ट्रेस का लुक काफी सिंपल है।<br /><br /><br />#RaniChatterjee #RaniChatterjeeInstagram #RaniChatterjeeInstaPost #RaniChatterjeeVideo #RaniChatterjeeLatestVideo #RaniChatterjeeInstagramPost #RaniChatterjeeRecentVideo #RaniChatterjee'sVideo #RaniChatterjeelipsynconAapKiKashish<br />
