टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में ‘साहिल साराभाई’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुमित राघवन ने अपने ऑनस्क्रीन फादर सतीश शाह को भावुक श्रद्धांजलि दी। इस शो में सतीश शाह ने ‘इंद्रवदन साराभाई’ का रोल निभाया था। बता दें बॉलीवुड और टीवी का जाना माना नाम रहे एक्टर सतीश शाह की किडनी की बीमारी के चलते 25 अक्टूबर को डेथ हो गई है। सुमित ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सतीश शाह को प्यार से 'काका'कहकर याद किया। एक्टर वीडियो में लेट सतीश शाह के साथ किए काम के एक्सपीरिएंस को बताते हुए उनके इमोशनल होते दिखे। उन्होंने बताया कि 21 साल बाद आज लोग इस शो के किरदारों से जुड़ चुके हैं। उन्होंने शो में सतीश शाह के किरदार को खास बताते हुए उनकी तारीफ की और उनकी लास्ट राइट के लिए दुआएं मांगी।<br /><br />#SatishShah #SumitRaghavan #SarabhaiVsSarabhai #IndravadanSarabhai #SahilSarabhai #EmotionalTribute #BollywoodActor #IndianTelevision
