Surprise Me!

Anupam Kher ने शेयर किया Switzerland से खास वीडियो, बोले 'Yash Chopra will always be the greatest'

2025-10-26 2 Dailymotion

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर इन दिनों स्विट्ज़रलैंड में छुट्टियाँ मना रहे हैं और उन्होंने वहाँ बिताए समय को अपनी जिंदगी का सबसे खास पल बताया है। वे अक्सर अपने खास लम्हों को और अपनी थॉट को सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करते हैं। उन्होंने हाल ही में वहां की झलक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। जिसमें वे स्विट्ज़रलैंड के जुंगफ्राउजोच रेलवे स्टेशन पर ‘यश चोपड़ा ट्रेन’ के पास नजर आ रहे हैं। अनपम खेर ने बताया कि ट्रेन पर लेट डायरेक्टर यश चोपड़ा के नाम को देखना उनके लिए एक अमेजिंग फीलिंग है।<br />बता दें स्विट्ज़रलैंड की गवर्नमेंट ने ग्रेट फिल्ममेकर यश चोपड़ा को यश चोपड़ा ट्रेन से ट्रिब्यूट किया था। फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने अपनी कई फिल्मों 'सिलसिला', 'चांदनी', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' जैसी फिल्मों में स्विट्ज़रलैंड के खूबसूरत नजारे दिखाए, जिससे इंडिया से वहाँ के टूरिज्म को बहुत बढावा मिला।<br /><br />#AnupamKher #YashChopra #Switzerland #Jungfraujoch #YashChopraTrain #Bollywood #Vacation #Tribute #Tourism #Filmmaker #BollywoodLegend #IconicDirector #ScenicBeauty #IndianCinema #Travel #FilmingLocations #BollywoodFilms #Inspiration #EmotionalMoment #InstagramVideo #CinematicVision #SwissTourism<br />

Buy Now on CodeCanyon