समीप के गांव झारेड़ा में समस्त बस्ती की ओर से रविवार को आयोजित एक दिवसीय कन्हैया दंगल में भक्ति और लोक संस्कृति के रंग नजर आया। इसमें झारेड़ा, दूदराई और नरौली चौड़ की प्रसिद्ध कन्हैया जोठों ने धार्मिक और पौराणिक कथाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दे श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
