Surprise Me!

Chhath Puja Arghya Timing 2025: छठ पूजा तीसरा दिन आज, जानें संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य का सही समय

2025-10-27 13 Dailymotion

चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व का आज तीसरा दिन है... बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य शहरों में भक्तिभाव के साथ छठ महापर्व का त्योहार मनाया जा रहा है... छठ पर्व में तीसरे और चौथे दिन भगवान सूर्य को दिया जाने वाला अर्घ्य सबसे महत्वपूर्ण पल होता है... आज तीसरे दिन भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा... यह छठ पूजा का सबसे पवित्र पल होता है... संध्या अर्घ्य के दौरान सभी भक्त एक साथ नदी या तालाब में जाकर डूबते सूर्य के सामने हाथ तोड़कर प्रार्थना करते हैं... देशभर के घाटों पर शाम को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में व्रत रखकर पूजा करती हैं...छठ मैय्या के गीत गाती हैं... इसके साथ ही पवित्र विधि-विधान के साथ परिवार, अपने प्रियजनों के जीवन में शांति, खुशहाली और तरक्की की कामना करते हैं.... श्रद्धा और भक्ति से भरे इस पर्व में सूर्य, जल और प्रकृति के प्रति गहरी आस्था झलकती है <br /> <br />#ChhathPuja2025 #ChhathPuja #छठपजा2025 #छठपजा #ChhathMaiya #ChhathFestival #ChhathPujaSongs #ChhathVrat #BhojpuriChhathGeet #SunWorship #ChhathPujaCelebration #ChhathPujaVlog #BiharFestival #UPFestival #IndianFestivals #ChhathSpecial #SuryaArghya #ChhathKatha #ChhathGhat #FestivalsOfIndia<br /><br />~HT.96~

Buy Now on CodeCanyon