दिल्ली के तिमारपुर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा (32) की मौत को लेकर हुआ बड़ा खुलासा — जो घटना पहले आग लगने से हादसा बताई जा रही थी, वह दरअसल सोची-समझी हत्या निकली। दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान इस हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है। अमृता और सुमित दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि अमृता और रामकेश के बीच सहमति से संबंध थे। रामकेश के पास अमृता के आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें एक हार्ड डिस्क में मौजूद थीं। जब अमृता ने बार-बार वह हार्ड डिस्क मांगी, तो रामकेश ने देने से इंकार कर दिया। यहीं से उसने अपने पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। 5 अक्तूबर की रात, दोनों ने रामकेश का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए पेट्रोल डालकर कमरे में आग लगा दी और रसोई के एलपीजी सिलिंडर को खोलकर वहां रख दिया ताकि यह आग से हुई दुर्घटना लगे। वारदात से पहले आरोपियों ने हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग और अन्य सामान कमरे से निकाल लिया था। पुलिस ने इन वस्तुओं को बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। <br />#UPSCStudentMurder #DelhiCrime #TimarpurMurderCase #UPSCNews #CrimeInDelhi #DelhiPolice #BreakingNews #RamkeshMeenaCase #AmritaChauhan #CrimeUpdate<br /><br />~HT.96~GR.122~
