फेमस म्यूजिक कंपोज़र और सिंगर सलीम मर्चेंट ने हाल ही में कश्मीर की खूबसूरती की जमकर तारीफ की है। इंस्टाग्राम पर सलीम ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे एक सॉग से वाइब करते हुए हरे-भरे गार्डन में वॉक करते दिख रहे हैं। वीडियो में सलीम ऑल ऑलिव ग्रीन आउटफिट में नजर आ रहे हैं। जिसको उन्होंने ब्लैक स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया हुआ है। जो उनके लुक को कैज़ुअल और स्टाइलिश बना रहा है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सलीम मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत अपने भाई सुलेमान मर्चेंट के साथ मिलकर की थी। उन्हें पहली बड़ी सफलता साल 2003 की फिल्म 'भूत' से मिली। उन्होंने अपने करियर में 'चक दे इंडिया', 'फैशन' और 'कुर्बान' जैसी कई हिट फिल्मों में म्यूजिक दिया है और कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है।<br /><br /><br />#SalimMerchant #Kashmir #Pahalgam #ValleyViews #MusicComposer #Bollywood #Singer #TravelDiaries #NatureLover #PeacefulVibes #GreenOutfit #InstaVideo #BeautifulDestinations #IndianMusic #TourismIndia #MountainViews #ScenicBeauty #FashionStyle #SerenePlaces #LoveForNature #VibesOfKashmir #TravelInspiration #IANS<br />
