Surprise Me!

Hrithik Roshan की Jackie Chan से हुई मुलाकात, फैंस बोले "Two Legends Together"

2025-10-27 16 Dailymotion

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ अमेरिका में छुट्टियाँ मना रहे हैं। उनका एक फैन मोमेंट तब देखने को मिला जब उन्होंने मशहूर एक्शन आइकन जैकी चैन से मुलाकात की। ऋतिक ने सोमवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर जैकी चैन के साथ दो तस्वीरें शेयर कीं। जिसमें दोनों सितारे कैज़ुअल कपड़ों में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं और अमेरिका में बेवर्ली हिल्स के एक होटल के बाहर मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते दिख रहे हैं। ऋतिक ने तस्वीरों के साथ बैकग्राउंड में कार्ल डगलस का मशहूर सॉग 'कुंग फू फाइटिंग' भी यूज किया है। तस्वीरों पर ऋतिक और जैकी चैन के फैंस अलग-अलग अंदाज में रिएक्शन देते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक अब अपनी नई वेब सीरीज 'स्टॉर्म'के साथ OTT प्लेटफॉर्म पर बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने जा रहे हैं। इसका डायरेक्शन अजीत पाल सिंह कर रहे हैं, जो 'टब्बर' और 'फायर इन द माउंटेन' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।<br /><br /><br />#HrithikRoshan #JackieChan #Bollywood #Hollywood #FanMoment #BeverlyHills #ViralPhotos #InstagramPost #KungFuFighting #CarlDouglas #ActionStars #CelebrityMeet #FansReaction #SabaAzad #VacationVibes #OTTDebut #WebSeriesStorm #AjitPalSingh #EntertainmentNews #StyleIcons #ViralMoment #StarMeet<br />

Buy Now on CodeCanyon