रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में अपनी बातों के लिए मशहूर तान्या मित्तल मुश्किल में फंस चुकी हैं। उनके खिलाफ FIR की मांग हो रही है। तान्या का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो हाथ में पोटाश गन लेकर स्टाइल मार रही हैं। एमपी के शख्स ने उनके खिलाफ FIR की मांग की है।<br /><br />#tanyamittal #biggboss19 #biggboss
