मशहूर गायक शंकर महादेवन हाल ही में अपनी फैमिली के साथ आइसलैंड की सैर पर गए, जिससे जुड़ा वीडियो भी सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने बेटे शीवम के साथ एक जॉइंट पोस्ट में शेयर किया है। जिसमें वह अपने बेटे और दोस्त के साथ आइसलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच गाने 'दिल धड़कने दो' को गाते नजर आ रहे हैं। अपनी इस वीडियो के साथ शंकर महादेवन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "Dil Dhadakne Do in Iceland…"<br /><br /><br />#ShankarMahadevan #ShankarMahadevanNews #ShankarMahadevanInstaPost #ShankarMahadevanNewVideo #ShankarMahadevanInstaPost #ShankarMahadevan'sVideo #ShankarMahadevaninIceland #ShankarMahadevanNews #IANS<br />
