कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक व छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग से सवाल किया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर को रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ में SIR की घोषणा हो गई है, लेकिन निर्वाचन आयोग (Election Commission) को बताना चाहिए कि बिहार (Bihar) में कितने बांग्लादेशियों () की पहचान की गई है? कितने लोग बाहर हो गए हैं? क्योंकि SIR के जरिए यह लोग विदेशी नागरिक भगाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक केंद्रीय गृह मंत्रालय ये भी नहीं बता पाया है कि पाकिस्तान (Pakistan) के कितने लोग छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं।
