Surprise Me!

Shreyas Iyer Health Update: Sydney के St Vincent's Hospital से आई अच्छी खबर, Doctor ने बताई Injury

2025-10-28 11 Dailymotion

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई है। मैच के दौरान एक तेज़ गेंद उनके पसलियों (ribs) के पास जा लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें आईसीयू (Intensive Care Unit) में शिफ्ट किया है। मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि श्रेयस अय्यर की आंतरिक पसलियों के आसपास रक्तस्राव (Internal Bleeding) हुआ है, जिसके चलते लगातार निगरानी रखी जा रही है। वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि श्रेयस को “muscle tear और rib contusion” जैसी इंजरी हुई है — जो गहरी चोट के कारण हुई है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन उन्हें कुछ दिनों तक सख्त आराम की सलाह दी गई है। <br /> <br />#ShreyasIyer #TeamIndia #CricketNews #INDvsAUS #ShreyasIyerInjury #IndianCricket #ICUUpdate #CricketUpdate #ShreyasIyerHealth #BCCI<br /><br />~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon