बिग बॉस से बाहर आने के बाद इंटरनेट पर्सनैलिटी और मॉडल नेहल चुडासमा ने IANS से खास बातचीत में बिग बॉस हाउस में अपने रिश्तों, झगड़ों और शो के एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि फरहाना का बाद में किया गया इमोशनल रिएक्शन अब उनके लिए मायने नहीं रखता। तान्या के बारे में उनका कहना है कि तान्या ने उनके लिए अच्छा नहीं किया और वे आज भी अपने बयान पर कायम हैं। इसके अलावा अमल के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि " मैंने अमल को 'दो-मुँहा' कहा था और अब भी मैं उसके लिए वही सोच रखती हूं।" नेहाल ने कहा कि घर का माहौल काफी स्ट्रेसफुल था, इसलिए शांत रहना मुश्किल था। नेहल ने बसीर अली के साथ अपने बोन्ड पर चर्चा की और कहा बीच स्ट्रेटजी नहीं थी। साथ ही उन्होंने सलमान खान की सख्त बातों पर अपना पॉजिटिव रिएक्शन दिया। शो में अपनी खास दोस्त रहीं फरहाना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वे फरहाना से निराश हैं क्योंकि वे बेवजह झगड़े करती थीं और भड़काती थीं। बातचीत के आखिर में नेहाल ने कहा कि उन्होंने शो में हमेशा शांति बनाए रखने की कोशिश की है जो भी किया दिल से किया।<br /><br />#NehalChudasama #BiggBoss #RealityShow #Relationships #Arguments #Experience #Farhana #Tanya #Amal #BasirAli #SalmanKhan #EmotionalReaction #TwoFaced #HouseAtmosphere #Stress #Bonding #Strategy #Disappointment #Peace #Honesty #Confession #TVPersonality<br />
