छठ पूजा का आज आखिरी और चौथा दिन है। मंगलवार को छठ के चौथे और आखिरी दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया। व्रती महिलाओं ने जल में डुबकी लगाकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में ऊर्जा की कामना की। वहीं देश के कई राज्यों में छठ का पर्व बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया।<br /><br />#ChhathPuja #ChhathPuja2025 #MorningArghya #RisingSunWorship #ChhathCelebration #FestivalOfFaith #IndianTradition #DevotionAndFaith #BiharFestival #SunGodWorship #FamilyProsperity #SpiritualVibes #ChhathRituals #IndianCulture #FestivalOfDevotion<br />
