बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिजनेस वुमेन सोहा अली खान अक्सर लाइफ के खास मोमेंट्स और अपने फिटनेस रुटीन को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने जिम से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपना इंटेंस लेग डे वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में हैवी वेट लिफ्ट करते हुए सोहा का फिटनेस के लिए उनका डेडिकेशन साफ झलक रहा है। इस वीडियो के साथ उन्होंने मोबिलिटी ट्रेनिंग के इम्पोर्टेंस के बारे में भी बताया। वर्कफ्रंट की बात करें तो सोहा आखिरी बार हॉरर फिल्म 'छोरी 2' में नजर आई थीं, जो 11 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने नुशरत भरूचा के साथ ‘दासी मां’ का किरदार निभाया था।<br /><br />#SohaAliKhan #Fitness #Workout #Gym #LegDay #MobilityTraining #HeavyLifting #Strength #Flexibility #DynamicStretch #LegSwings #Exercise #Motivation #Wellness #HealthyLifestyle #BollywoodActress #FitnessRoutine #Dedication #InjuryPrevention #Mobility #Stretching #GymGoals #IANS<br />
