लोक आस्था के महा पर्व छठ पर भक्ति और उत्सव की छटा घाटों पर बिखरी
2025-10-28 4,328 Dailymotion
राजधानी के हर क्षेत्र में छठ पूजा के भक्ति गीत गूंजते रहे। व्रती 36 घंटे का उपवास रखकर पूजन संपन्न करने में लीन नजर आए। इस दौरान तालाबों के घाट छठ मईया के गीतों और जयकारे से गूंज उठे। सोमवार शाम और मंगलवार सुबह भक्ति और उत्सव की छटा घाटों पर बिखरी।