बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को बठिंडा कोर्ट में मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान माफी मांगी है। ये मामला बुजुर्ग महिला किसान को लेकर उनकी टिप्पणी से जुड़ा था। याचिकाकर्ता के वकील ने इस बात का भी दावा किया कि कोर्ट में कंगना रनौत ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। कंगना रनौत ने जज से कहा कि अगर उनकी किसी टिप्पणी से कोई गलतफहमी हुई है या माता जी को ठेस पहुंची है, तो उन्हें इस बात का खेद है और क्षमा चाहती हैं। हालांकि कांग्रेस उनकी माफी के बाद भी हमलावर है। <br /> <br /><br />#KanganaRanautdefamationcase , #KanganaRanautnews , #KanganaRanautcourtcase , #KanganaRanautbail , #KanganaRanautfarmersprotest , #MahinderKaurdefamation , #KanganaRanautcontroversy
