Surprise Me!

बठिंडा कोर्ट पहुंची कंगना, किस मामले के लिए मांगनी पड़ी माफी ?  

2025-10-28 1 Dailymotion

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को बठिंडा कोर्ट में मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान माफी मांगी है। ये मामला बुजुर्ग महिला किसान को लेकर उनकी टिप्पणी से जुड़ा था। याचिकाकर्ता के वकील ने इस बात का भी दावा किया कि कोर्ट में कंगना रनौत ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। कंगना रनौत ने जज से कहा कि अगर उनकी किसी टिप्पणी से कोई गलतफहमी हुई है या माता जी को ठेस पहुंची है, तो उन्हें इस बात का खेद है और क्षमा चाहती हैं। हालांकि कांग्रेस उनकी माफी के बाद भी हमलावर है। <br /> <br /><br />#KanganaRanautdefamationcase , #KanganaRanautnews , #KanganaRanautcourtcase , #KanganaRanautbail , #KanganaRanautfarmersprotest , #MahinderKaurdefamation , #KanganaRanautcontroversy

Buy Now on CodeCanyon