CG Film: छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष पर एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म 28 अक्टूबर को फ्लोर पर आई है। अनुमोद फिल्म्स के बैनरतले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म मोला लव होगे से आयुष राजवैद्य और तिरांजलि गोस्वामी रुपहले पर्दे पर डेव्यू हो रहे हैं। मोला लव होगे के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुमोद राजवैद्य हैं। बता दें कि अनुमोद राजवैद्य की पिछली छत्तीसगढ़ी फिल्म बिदाई को दर्शकों ने काफी सराहा था।
