Surprise Me!

swn: बेमौसम बरसात ने छीनी धरतीपुत्रों की मुस्कान, धान की फसल तबाह

2025-10-29 1,721 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. आसमान से बरसी आफत ने खेतों की हरियाली को निगल लिया। पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बेमौसम बारिश ने जिले के किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान की करीब 50 प्रतिशत फसल चौपट हो गई है, वहीं मिर्च और टमाटर की आधी फसल भी नष्ट हो चुकी है।<br /><br />बारिश ने न केवल खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि रबी की बुवाई पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। खेतों और खलिहानों में पानी भरने से बीज बोने की प्रक्रिया ठप पड़ गई है। किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।<br />16 हजार 398 हैक्टेयर में हुई थी धान की बुवाई<br />जिले में इस बार 16 हजार 398 हैक्टेयर में धान की बुवाई हुई थी। ऐसे में गत दो दिनों से लगातार हो रही मावठ से धान की खड़ी व कटी फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश से जिले में 4400 हैक्टेयर में धान की फसल चौपट हुई है। कृषि विभाग के अनुसार जिले में धान की खड़ी फसल में 30 प्रतिशत तक एवं कटी फसल में 35 से 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।<br /><br />मिर्च-टमाटर भी बारिश से हुए खराब<br /><br />क्षेत्र में मावठ की बारिश से खण्डार क्षेत्र में धान की फसल की खराब नहीं हुई है बल्कि छाण, बहरावण्डा में मिर्च व टमाटर की फसल भी खराब हो गई है। इन दिनों खेतों में पानी भरा है। उधर, खीरखड़ी , रामपुरिया , लहसोड़ा, काला कांच, डांगरवाडा, दौलतपुरा , बहरावण्डा कलां, बहरावण्डा खुर्द , बडौद, खुगवास, बरनावदा में बारिश से धान की फसल खराब हुई है। वहीं छाण् , बाढ़पुर , बैरना, सुमनपूरा, जैतपुर, परसीपुरा, मोजीपुरा , मुई , गोठड़ा एवं अन्य गांवों में मिर्च, टमाटर एवं सब्जी में 50 प्रतिशत तक खराबा हुआ है<br />किसानों की चिंता बढ़ी, रबी की तैयारी अधर में<br />किसानों ने बताया कि धान की कटाई चल रही थी, लेकिन बारिश ने खेतों को दलदल बना दिया। अब रबी की बुवाई कैसे हो, यह सबसे बड़ा सवाल बन गया है। बीज, खाद और मजदूरी की तैयारी करने वाले किसान अब मुआवजे और सरकारी राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।<br /><br />मुआवजा की करेंगे मांग...<br /><br />बेमौसम बरसात से धान एवं मिर्ची, टमाटर एवं सब्जी की फसल में नुकसान हुआ है। आगामी दिनों में कलक्टर से मिलकर फसल खराबे का मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी।<br />लटूर सिंह गुर्जर, प्रांत मंत्री, भारतीय किसान संघ सवाई माधोपुर<br /><br />इनका कहना है...<br /><br />जिले में बारिश से धान की खड़ी फसल में 35 प्रतिशत तक एवं कटी फसल में 35 से 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।<br />श्याम बिहारी मथुरिया, सहायक निदेशक(सांख्यिकी) कृषि विभाग, सवाईमाधोपुर<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon