Ahmedabad Doctor Video: अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल का शॉकिंग वीडियो वायरल! बेटी के इलाज के लिए गए पिता को महिला डॉक्टर ने थप्पड़ मारा। घटना 26 अक्टूबर की है, जब डॉक्टर और पिता के बीच बहस हुई। डॉक्टर ने इलाज से मना किया और मोबाइल पर वीडियो बनाने की कोशिश के बाद पिता को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने डॉक्टर-मरीज संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। हालांकि शिकायत दर्ज नहीं हुई, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है, जहां लोग डॉक्टर के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। यह वीडियो अस्पतालों में मानवता और पेशेवराना रवैये की कमी को उजागर करता है। <br /> <br />#Ahmedabad #AhmedabadDoctor #SoLaCivilHospital #DoctorThappad #VideoViral #PatientAbuse #MedicalEthics #GujaratNews #DoctorPatientRelation #HealthMinister #HospitalViolence
