बिहार चुनाव में राजनीतिक दलों ने लोकलुभावन वादों की झड़ी लगानी शुरू कर दी है। दरअसल, मंगलवार को बिहार चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। 'संपूर्ण बिहार, संपूर्ण परिवर्तन' नारे के साथ जारी किए गए महागठबंधन के इस घोषणा पत्र को तेजस्वी प्रण का नाम दिया गया है। इस पत्र में रोजगार, महिलाओं को आर्थिक मदद से लेकर किसान और राज्य की कानून व्यवस्था जैसे अहम मुद्दे हैं। लेकिन एनडीए के नेताओं को ये घोषणा पत्र बिलकुल रास नहीं आ रहा है और वे इसे झूठ का पुलिंदा करार दे रहे हैं।<br /><br />#biharassemblyelection2025, #biharassemblyelection, #biharelections, #mahagathbandhan, #mahagathbandhaninbihar, #mahagathbandhanmanifestobihar, #mahagathbandhanghoshnapatra, #tejashwipranpatra, #biharmgbmanifesto
