जब से चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में SIR कराने का एलान किया है तब से विपक्षी नेताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि अब टीएमसी के विधायक ने बेहद विवादित बयान दे दिया है। दरअसल, टीएमसी के विधायक निसिथ कुमार मलिक ने कहा कि, अगर SIR के दौरान बर्धमान की उत्तर विधान सभा सीट से नाम कटे ... तो एक एक बीजेपी कार्यकर्ता में आग लगा देंगे...निसिथ कुमार के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। <br /><br /><br />
