Trump Xi Jinping Meeting: 6 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) साउथ कोरिया में आमने-सामने मिले! रेड कार्पेट पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ, लेकिन ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, "शी बहुत सख्त नेगोशिएटर हैं - यह अच्छी बात नहीं है।" इस मुलाकात में व्यापार, रूस से तेल आयात और तकनीकी नियंत्रण जैसे कई मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। शी जिनपिंग ने वैश्विक स्थिरता के लिए मिलकर काम करने की बात कही, वहीं ट्रंप ने व्यापार समझौते की उम्मीद जताई। भले ही कोई बड़ा समझौता न हुआ हो, पर दोनों की मुलाकात ने संवाद का रास्ता खुला रखा है। दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक बैठक पर टिकी हैं! <br /> <br />#TrumpXiMeeting #SouthKorea #GlobalPolitics #USChinaRelations #DonaldTrump #XiJinping #TradeWar #Diplomacy #InternationalRelations #WorldNews<br /><br />~HT.318~PR.250~GR.122~
