Indore Delhi Train Video: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन का शॉकिंग वीडियो वायरल! पर्स चोरी होने से गुस्साई महिला ने AC कोच की खिड़की का शीशा तोड़ डाला। महिला का आरोप है कि RPF ने उसकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली। वीडियो में महिला को बार-बार शीशे पर मारते और "मेरा पर्स लाकर दो" कहते सुना जा सकता है। पास में उसकी छोटी बच्ची भी बैठी है। रेलवे कर्मचारी और यात्री उसे रोकने की कोशिश करते दिखे। सोशल मीडिया पर लोग महिला की मजबूरी और सरकारी संपत्ति के नुकसान पर बहस कर रहे हैं। इस घटना ने रेलवे सुरक्षा और यात्री सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। <br /> <br />#Indore #IndoreDelhiTrain #Railways #ViralVideo #ACCoachRage #WomanBreaksWindow #PersChori #RPFComplaint #TrainViolence #ViralVideo #RailwaySecurity #PassengerAnger #SocialMediaDebate<br /><br />~PR.250~HT.318~ED.104~
