Mumbai: मुंबई के पवई (Powai) स्थित RA स्टूडियो में 20 बच्चों को बंधक बनाने वाला रोहित गिरफ्तार! ऑडिशन के दौरान यूट्यूबर रोहित ने बच्चों को पहली मंजिल पर कैद कर लिया। शीशे से हाथ हिलाते बच्चों को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रोहित कथित तौर पर मानसिक रूप से अस्थिर है। पुलिस ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ा और सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। किसी बच्चे को चोट नहीं आई। पुलिस जांच कर रही है कि रोहित का असली इरादा क्या था। यह घटना बच्चों की सुरक्षा और ऐसे संस्थानों के इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। <br /> <br />#Mumbai #MumbaiKidnapping #RAStudio #Powai #PowaiCrime #ChildrenKidnapped #RohitArrested #MumbaiPolice #ViralNews #ChildSafety #ActingAudition #MentalHealth<br /><br />~HT.318~PR.250~ED.276~
