आजम खान को जेल से रिहा हुए अभी कुछ ही दिन बीते थे कि एक बार फिर उनके सिर पर कानूनी मुश्किलों के बादल मंडराने लगे हैं। इस बार मामला प्राइवेट स्कूल की मान्यता के लिए कथित फर्जीवाड़े से जुड़ा है। आजम खान और उनकी पत्नी तंजीन फातिमा पर आरोप है कि उन्होंने मान्यता हासिल करने के लिए गलत दस्तावेज़ों का इस्तेमाल किया। इसी सिलसिले में दोनों रामपुर कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट परिसर में आजम खान और उनकी पत्नी परेशान नजर आए। <br />मीडिया से बात करते हुए आजम खान ने अपनी बेबसी जताई और कहा कि “अब तो बस इंसाफ की उम्मीद है।” राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर फिर से हलचल तेज हो गई है। <br /> <br />#AzamKhan #SamajwadiParty #Rampur #TanzeenFatima #SPLeader #AzamKhanCase #UttarPradeshNews #CourtUpdate #PoliticalNews #BreakingNews #AsifIqbal #IndianPolitics<br /><br />~HT.410~GR.124~
