Surprise Me!

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखी भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत

2025-10-30 7 Dailymotion

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में भव्य तैयारियां की जा रही है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड भी निकाली जाएगी। बुधवार को एकता परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान कदमताल करते नजर आए। इसके अलावा देश के कई राज्यों की पुलिस फोर्स के मार्चिंग दस्ते भी परेड में शामिल हुए। परेड के दौरान एकता की थीम पर एनडीआरएफ, एनएसजी समेत जम्मू कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली झांकियां भी निकाली गईं। 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। गुजरात सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।<br />

Buy Now on CodeCanyon