दिल्ली: एक्टर हर्षवर्धन राणे और एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान दोनों ही कलाकारों ने अपनी फिल्म की सफलता को लेकर अपने विचार रखे। इस दौरान एक्टर हर्षवर्धन राणे ने अपने संघर्षों के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह घर से भागे तब उन्होंने कैसे गुजारा किया। एक्टर ने कहा कि घर से भागने के बाद सबसे पहले चीज चाहिए होती है खाना, जिसके लिए चाहिए होते हैं थोड़े पैसे, सैलरी और जॉब। एक्टर ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले वेटर के रूप में काम किया। जिसके लिए उन्हें 10 रुपए प्रति दिन और एक छोले चावल की प्लेट मिलती थी। वहीं, एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर कहा कि एक आर्टिस्ट के रूप में वह हिंदी फिल्मों में काम करने का सपना देखती थीं। इसी के साथ दोनों कलाकारों ने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।<br /><br /><br />
