बॉलीवुड की मशहूर फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अक्सर फनी वीडियो फैंस के बीच सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्रांम अकाउंट पर फेमस एक्ट्रेस अनन्या पांडे के बर्थडे के खास मौके पर एक विडियो शेयर कर उन्हें स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया। इस वीडियो में फराह खान को अनन्य के साथ मजाक करते देखा जा सकता है। इस फनी विडियो पर फराह ने अनन्या के लिए एक प्यारा बर्थडे नोट भी लिखा है। उनके इस पोस्ट पर फैंस लाफिंग इमोजीस और अलग-अलग रिएक्शन के साथ प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं।<br /><br />#FarahKhan #AnanyaPanday #Bollywood #BirthdayVideo #FunnyVideo #ViralVideo #InstagramPost #CelebrityWishes #Entertainment #FriendshipGoals #Love #FansReaction #BollywoodNews #Choreographer #BirthdayCelebration #SocialMediaTrend #TrendingNow #ViralPost #CuteVideo #FanComments #Happiness #Success #IANS<br />
