Bihar Chunav 2025: आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) का सनसनीखेज बयान वायरल! उन्होंने बीजेपी (NDA) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे दूसरों को नाचने वाले कहते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी में भीड़ जुटाने के लिए मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह, हेमा मालिनी और कंगना रनौत जैसे 'नचनिया' लेकर घूम रहे हैं। रोहिणी ने सवाल किया कि क्या इन कलाकारों को शर्म नहीं आती? उन्होंने कलाकारों को देश का योगदान बताया। साथ ही, बीजेपी पर प्रज्वल रेवन्ना, आसाराम बापू और राम रहीम जैसे 'बुरे लोगों' को पार्टी में शामिल करने का आरोप लगाया। खेसारी लाल यादव के समर्थन में रोहिणी का यह बयान बिहार चुनाव में नया भूचाल ला सकता है। <br /> <br />#BiharElection2025 #RohiniAcharya #KanganaRanaut #HemaMalini #RJD #BJP #BiharPolitics #NatchaniyaRemark #ViralVideo #KhesariLalYadav #ElectionControversy<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.104~
