बीते दिनों बारिश के बाद आज सवेरे जयपुर में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। आज सवेरे सूरज की रोशनी मंद रही व गुलाबी सर्दी का असर फिर से दिखा। अलसुबह घर से निकलने वाले लोगों को सर्दी महसूस हुई। इस कारण लोग गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में मौसम का मिजाज हल्का सर्द नजर आया। प्रदेश के पूर्वी व मेवाड़ अंचल में रात के पारे में गिरावट महसूस हुई। वहीं रेगिस्तानी जिलों में भी रात का पारा गिरा।
