Andhra Pradesh Srikakulam Stampede: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी पर दर्दनाक हादसा हो गया। दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 महिलाएं और 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। मंदिर की सीढ़ियों पर रेलिंग टूटने से यह भयावह घटना घटी, जिसमें 25 से अधिक लोग घायल हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक, भीड़ इतनी बेकाबू थी कि लोगों को सांस लेने तक की जगह नहीं मिली। वीडियो में लोग अपनों को बचाने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन यह हादसा श्रद्धा के दिन को मातम में बदल गया। <br /> <br />#AndhraPradesh #SrikakulamStampede #AndhraPradeshStampede #TempleTragedy #KashibuggaTemple #AndhraPradesh #Stampede #TempleAccident #DevoteesDied #EkadashiTragedy #TempleNews #TragicIncident
