Saudi Arabia Vijay Kumar Mahto Case: झारखंड के विजय कुमार महतो, जो सऊदी अरब में प्रवासी मजदूर थे, की पुलिस गोलीबारी में दर्दनाक मौत हो गई। 24 अक्टूबर को हुई इस घटना में, विजय को पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ में गलती से गोली लग गई। उनका आखिरी वॉइस नोट सामने आया है, जिसमें उन्होंने यह पूरी आपबीती बताई। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने इस मामले में निष्पक्ष जांच, पार्थिव शरीर की वापसी और परिवार के लिए न्याय की मांग की है। विजय के दो छोटे बच्चे और पत्नी सदमे में हैं। यह घटना विदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। <br /> <br />#SaudiArabia #Jharkhand #VijayKumarMahto #MigrantWorker #Jharkhand #PoliceFiring #JusticeForVijay #PravasiMajdoor #JayramMahto #Dumri #ForeignAccident<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.276~
