बिहार में चुनावी मौसम में लोगों के बीच जाकर और सोशल मीडिया के जरिए भी जमकर प्रचार किया जा रहा है। दरअसल बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने अपने संदेश में लोगों से एक और मौका देने की अपील की। साथ ही बिहार के पहले के हालातों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने दिन रात मेहनत करके बिहार की स्थिति को बेहतर किया। हालांकि नीतीश कुमार के इस वीडियो संदेश पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्षी नेताओं के मुताबिक बिहार इस बार बिहार की जनता ने मन बना लिया है और सरकार तेजस्वी यादव की ही बनेगी। <br /><br />#Biharnews, #tejashwiyadav, #rjdcandidatelist2025, #rjd, #biharelection2025, #biharassemblyelection2025, #PatnaNews
