एक तरफ बिहार में चुनाव चल रहे हैं तो दूसरी तरफ अखिलेश यादव का बड़ा बयान आया है...अखिलेश यादव ने कहा कि, पूरी धरती पर जातीय आधार पर इतना अपमान कहीं और नहीं हुआ जितना भारत में हुआ है..अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की धरती पर दलित-शोषित का अपमान सबसे ज्यादा हुआ है...अब अखिलेश यादव के इस बयान ने सियासी बवाल भी खड़ा कर दिया है...विपक्षी नेता अखिलेश यादव के बयान को सही ठहरा रहे हैं। <br /><br />#SIR, #AkhileshYadav, #AkhileshYadavonSIR, #AkhileshYadavDemandCastecensus, #UPCastecensus<br />
