इंडियन पॉपुलर एक्टर अल्लू अर्जुन ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें अल्लू ने अपने छोटे भाई अल्लू सिरीश की सगाई के बाद अपनी नई भाभी नयनिका का फैमिली में गर्मजोशी से वेलकम किया है। उन्होंने पोस्ट के जरिए अपने भाई को नई जिंदगी की शुरुआत की बधाई दी है। सिरीश और नयनिका दोनों इस मौके पर ट्रडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। शुक्रवार को सिरीश और नयनिका की इंगेजमेंट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अल्लू ने एक प्यारा कैप्शन लिखा। उनके अलावा इस पोस्ट पर कई फैंस कमेंट सेक्शन में उनके भाई सिरीश और भाभी नयनिका को इंगेजमेंट की बधाई देते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन की सबसे हालिया बड़ी रिलीज 'पुष्पा 2: द रूल' है, जो साल 2024 में रिलीज़ हुई थी।<br /><br /><br />#AlluArjun #AlluSirish #Nayanika #Engagement #Tollywood #Pushpa2 #FamilyCelebration #IndianActor #CelebrityWedding #TeluguCinema #StylishStar #WeddingVibes #CoupleGoals #AlluFamily #SocialMediaPost #GrandCelebration #Love #Happiness #TraditionalOutfit #ViralPhotos #NewBeginning #FanReactions #IANS<br />
