रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर रायपुर में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए एक स्वर्णिम शुरुआत का दिन है। उन्होंने राज्य सरकार और छत्तीसगढ़वासियों को नए विधानसभा भवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का अवसर 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का छत्तीसगढ़ अटल जी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है।<br /><br />
