Surprise Me!

Video: अनियंत्रित होकर पोल से टकराई कार, चार घायल

2025-11-01 301 Dailymotion

क्षेत्र के पदरोड़ा फांटा के पास शनिवार को दोपहर बाद जैसलमेर की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में चार जने घायल हो गए। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार कुछ सैलानी शनिवार को दोपहर बाद जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जा रहे थे। भणियाणा क्षेत्र के पदरोड़ा फांटा के पास खतरनाक मोड़ में अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई, जिससे उसमें सवार पाली निवासी नरपतसिंह, मुकेशसिंह, सिरोही के शिवगंज निवासी विक्रमसिंह, कानसिंह घायल हो गए। सूचना पर भणियाणा थानाधिकारी देवाराम गोदारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस से भणियाणा अस्पताल पहुंचाया। यहां उनका उपचार चल रहा है।<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon