Surprise Me!

IANS Exclusive: Shraddha Das ने 'Naina Murder Case' में अपने वर्क एक्सपीरियंस को IANS के साथ किया शेयर

2025-11-01 17 Dailymotion

एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने IANS के साथ खास बातचीत में अपनी हालिया वेब सीरीज 'नैना मर्डर केस' में अपना वर्क एक्सपीरियंस बताया और साथ ही IMDb पर नंबर वन एक्ट्रेस बनने पर अपनी फीलिंग्स भी शेयर की। श्रद्धा ने बताया हैं कि ये सफर बहुत नैचुरल रहा,बिना किसी PR टीम या कनेक्शन के उन्होंने धीरे-धीरे ये मुकाम हासिल किया है। उन्होंने 'नैना मर्डर केस' में निभाए किरदार के दो पहलुओं,उसकी स्ट्रेंथ और नर वीकनेस का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी प्रोजेक्ट को चुनते समय वे डायरेक्टर, प्रोडक्शन हाउस, बाकी एक्टर्स और स्क्रिप्ट पर खास ध्यान देती हैं। श्रद्धा का मानना है कि अलग-अलग भाषाओं में काम करने से उन्हें पूरे भारत में पहचान मिली है। मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए गर्व की बात है। वे कहती हैं कि इंडस्ट्री में टिके रहने का राज कंसिस्टेंसी का रहना है।  श्रद्धा ने कहा, चाहे छोटा रोल हो या बड़ा वे हर रोल की तैयारी बहुत मेहनत से करती हैं ताकि सीन नैचुरल लगे।<br /><br />#ShraddhaDas #NainaMurda #IMDb #IndianActress #WebSeries #Interview #ActingJourney #Bollywood #Consistency #NaturalPerformance #ManojBajpayee #JaideepAhlawat #KonkonaSenSharma #MultilingualActress #FilmIndustry #PRFreeSuccess #StrongCharacter #DirectorChoice #ScriptSelection #IndianCinema #Dedication #HardWork #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon