IND W vs SA W: वर्ल्ड कप फाइनल IND W vs SA W के बीच होने वाले महामुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है! अगर फाइनल में बारिश खेल बिगाड़ती है, तो कौन सी टीम विजेता बनेगी और किस टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा? ICC के नियम क्या कहते हैं? क्या मैच रद्द होगा या डकवर्थ-लुईस नियम लागू होगा? इस वीडियो में हम आपको बारिश की स्थिति में विजेता तय करने के सभी नियमों के बारे में विस्तार से बताएंगे। जानें किस टीम को बारिश से फायदा होगा और किसके लिए यह बुरी खबर साबित हो सकती है। पूरा एनालिसिस देखने के लिए वीडियो अंत तक देखें! <br /> <br />#INDWvsSAW #WorldCupFinal2025 #WorldCupFinal #RainThreat #CricketRules #DLSMethod #CricketMatch #WomensCricket #ICCRules #MatchPrediction #CricketAnalysis
