बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले पॉपुलर एक्टर शाहरुख खान की शख्सियत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज वे पूरे 60 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 2 नवंबर 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख का सफर किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं रहा है। जब शाहरुख सिर्फ 15 साल के थे उनके अब्बा मीर ताज मोहम्मद खान का साया सिर से उठ गया था। दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद वे मुंबई आए और साल 1988 में टीवी पर ‘फौजी’ सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद साल 1992 में आई फिल्म 'दीवाना' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। साल 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने उन्हें रोमांटिक हीरो बना दिया। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दीं। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की साल 1991 में गौरी से शादी की थी। 60 की उम्र में भी वे फिट और एक्टिव हैं, जो यूथ को इंस्पायर करता हैं।<br /><br /><br />#ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #SRK60 #Bollywood #HindiCinema #DDLJ #BollywoodLegend #RomanticHero #Devdas #ChakDeIndia #Swades #Jawan #IndianActor #GauriKhan #SuhanaKhan #AryanKhan #AbRamKhan #KKR #KingMovie #SiddharthAnand #SRKFans #IANS<br />
