बिहार चुनाव में नेता तो नेता, अभिनेता से नेता बने कलाकार भी चुनावी दम भर रहे हैं और नेताओं वाली भाषा भी बोल रहे हैं। अब खेसारी लाल यादव को ही ले लीजिए। खेसारी लाल ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला और पूछा कि बिहार को आज तक एक बेहतर मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अस्पताल क्यों नहीं मिला? इतना पलायन क्यों? हमें ट्रेन देते हैं पर फैक्ट्री क्यों नहीं देते..खेसारी ने आरोप लगाया कि वो अपने गुजरात को कितना बेहतर बनाए...अब ये बयान जैसे ही उनके भोजपुरी इंडस्ट्री में साथी रहे पवन सिंह और मनोज तिवारी तक पहुंचा तो उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।<br /><br />
