बिहार में चुनावी संग्राम छिड़ चुका है। लोकलुभावन वादे भी जमकर किए जा रहे हैं। इस बीच तेजस्वी यादव ने बड़ा वादा कर दिया है। दरअसल तेजस्वी ने कहा कि हम 14 नवंबर को सरकार बनाने जा रहे हैं और 18 नवंबर को शपथ लेंगे। इसके बाद 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच, जाति या धर्म की परवाह किए बिना, हर अपराधी को जेल भेज देंगे। सब अपराधियों का खात्मा हो जाएगा। किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। तेजस्वी ने ये बयान तो दे दिया अब इस पर बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी नेता इसे सपने करार दे रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि सरकार तो नीतीश ही बनाएंगे। <br />
