<p>शाजापुर: भारतीय महिला किक्रेट टीम ने 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम ने रविवार (2 नवंबर) को साउथ अफ्रीका को 52 रन से मात देकर ऐतिहासिक जीत हासिल की. इस जीत के बाद पूरे देश में उत्सव का माहौल है. देशभर के साथ-साथ शाजापुर में भी आधी रात को आतिशबाजी होने लगी. जगह-जगह युवा जश्न में डूब गए. शहर की सड़कों पर जुलूस निकालकर आतिशबाजी की गई. युवाओं का जोश और उत्साह देखकर एक बार फिर शहर में दीपावली जैसा नजारा देखने को मिला. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. </p>
