कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक अनोखा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल गांधी को मछली पकड़ने के लिए तालाब में कूदते हुए देखा गया। यह नज़ारा देखने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और इस पर सियासी बहस भी तेज़ हो गई है। जहाँ एक ओर उनके समर्थक इसे राहुल गांधी की “जमीनी और सरल छवि” के रूप में देख रहे हैं, वहीं विपक्ष ने इस पर कड़ी आलोचना की है। विरोधियों का कहना है कि जब देश में बेरोज़गारी और आर्थिक संकट जैसे गंभीर मुद्दे हैं, तब एक राष्ट्रीय नेता का इस तरह का प्रदर्शन गंभीरता की कमी दर्शाता है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं — कोई इसे “मानवीय पल” बता रहा है तो कोई “राजनीतिक नौटंकी” करार दे रहा है। कुल मिलाकर, राहुल गांधी का यह तालाब वाला वीडियो सियासी बहस का नया केंद्र बन गया है और चर्चा का विषय बना हुआ है। <br /> <br />#RahulGandhi #biharelection2025 #Congress #PoliticalControversy #ViralVideo #IndianPolitics #FishVideo #RahulGandhiViral #PoliticalDebate #CongressLeader #SocialMediaBuzz
