गांव धंधावली में सर्व समाज सहायता टीम ने दो बेटियों की शादी में कन्यादान में घरेलू उपयोग का सामान प्रदान कर मानवता की मिसाल पेश की। स्वर्गीय घनश्याम जाटव की बेटियों की शादी में टीम ने न केवल पूरा घरेलू सामान दिया, बल्कि स्नेह और सम्मान से उन्हें विदा कर समाज को सहयोग का संदेश दिया।
