रोडवेज की हिण्डौन डिपो में नई बसें आने से यात्रियों को मिली सुगम सफर की सुविधा पर एक माह में ही संकट गहरा गया है। रोडवेज मुख्यालय ने हिण्डौन डिपो को भिजवाई पांच नई बसों में से चार को वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके बाद सोमवार को बाडमेर से आए चालक 3 बसों को लेकर रवाना हो गए।
