छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। दरअसल कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच तेज टक्कर हो गई है। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और इस आंकड़े की बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। हालांकि, आईजी बिलासपुर ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं, जहां से घायलों को रेस्क्यू करने का काम किया जा रहा है. <br /><br /><br />#Bilaspurtrainaccident, #Chhattisgarhtraincollision, #JayramNagaraccident, #BilaspurMEMUtrainnews, #SECRtraincollision, #Bilaspurgoodstraincrash, #Bilaspurrailnews
