बिहार का चुनाव इस बार किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं लग रहा। मसलन आए दिन कुछ न कुछ लोकलुभावन घोषणाएं हो रही हैं। अब महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने किसानों को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है। तेजस्वी से साफ कहा कि किसान सिंचाई में जो बिजली इस्तेमाल करते हैं वो मुफ्त कर कर दी जाएगी। साथ ही किसानों को MSP के अलावा धान के लिए 300 रुपये और गेहूं के लिए 400 रुपये दिए जाएंगे। अब तेजस्वी यादव पर बड़े भाई तेज प्रताप और एनडीए हमलावर है। <br /><br />#BiharAssemblyELections, #BiharVidhansabhaChunav, #RJDManifesto, #RJDpromises, #Hindinews, #BiharElection2025, #Biharelection, #NDA, #TejashwiYadav, #RAHULGANDHI<br />
