जोधपुर। जिले की बावड़ी तहसील के हरढाणी गांव स्थित मकान के परिसर में वाहन रिपेयरिंग गैराज में टिन शेड लगाने के लिए वेल्डिंग करने के दौरान मंगलवार शाम चिंगारी से बारूद (खनन में काम आने वाला) में आग लग गई। धमाके से निकले छर्रों से सात-आठ ग्रामीण और आग से दो-तीन युवक झुलस गए। जिस मकान में आग लगी वहां दस दिन बाद युवक की शादी है। वो भी मामूली झुलसा है।<br />
